संभल में कब और किस गांव में जन्म लेंगे कल्कि अवतार?
Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY
कई हिंदू पुराणों के अनुसार कलियुग के अंत में भगवान कल्कि के आने की भविष्यवाणी की गई है.
Image Source: PIXABAY
स्कंद पुराण के दश्म अध्याय के अनुसार भगवान श्री विष्णु के कल्कि अवतार का जन्म संभल ग्राम में होगा.
Image Source: PEXELS
पुराणों में लिखा है कि कलियुग के अंत में श्री कल्कि भगवान सफेद घोड़े पर बैठकर सभी पापियों का सर्वनाश करेंगे
Image Source: PEXELS
पुराणों के अनुसार संभल ग्राम में विष्णुयक्ष नामक तपस्वी ब्राह्मण के घर भगवान कल्कि पुत्र के रूप में जन्म लेंगे.
Image Source: PEXELS
कल्कि नामक पुराण के मुताबिक कल्कि अवतार का जन्म कलियुग और सतयुग के संधिकाल में होगा और भगवान विष्णु के इस अवतार को 64 कलाओं आती होंगी.
Image Source: PEXELS
अग्नि पुराण के सोलहवें अध्याय में भगवान कल्कि का चित्रण तीर कमान धारण किए हुए एक घोड़े पर सवार दिखाया गया है.
Image Source: PIXABAY
पुराण में संभल गांव का जिक्र किया गया है, लेकिन राज्य नहीं बताया गया है. भारत के 4 राज्यों- उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में संभल नाम से जगह हैं..
Image Source: PEXELS
कल्कि पुराण के अनुसार कल्कि अवतार तलवार लेकर घोड़े पर युद्ध के लिए निकलेगा और म्लेच्छों को पराजित कर सनातन धन स्थापित करेगा.
Image Source: PEXELS
इसी साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के संभल में कल्कि भगवान के मंदिर का शिलान्यास किया था. आचार्य प्रमोद कृष्णम श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं.