भारत का लोअर मिडिल क्लास बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा घुमने पर खर्च करता है



होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस के ‘द ग्रेट इंडियन वॉलेट स्टडी’ सर्वे में यह बात सामने आई है



रिपोर्ट के अनुसार मिडिल क्लास भारतीय यात्रा पर 19 फीसदी खर्च करते हैं, जबकि बच्चों की पढ़ाई पर सिर्फ 15 फीसदी ही खर्च करते हैं



रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों ने इस साल सबसे ज्यादा खर्चा किराने के सामान पर किया है



रिपोर्ट के अनुसार, किराने के सामान पर 26 प्रतिशत खर्चा किया



किराने के सामान के बाद लोअर मिडिल क्लास ने सबसे अधिक खर्च मकान के किराए पर किया है



आंकड़ों के अनुसार, मकान के किराए पर लोअर मिडिल क्लास भारतीय 21 फीसदी खर्चा करते हैं



सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, देश के लोअर मिडिल क्लास लोगों का औसत मासिक खर्च 19,000 रुपए है



सर्वे में सामने आया कि महानगरों में लोअर मिडिल क्लास का मासिक खर्च 35 हजार रुपये और मझोले और बड़े शहरों में यह आंकड़ा 32 हजार रुपये था



यह सर्वेक्षण जयपुर, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, समेत 17 शहरों में किया गया