जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुआ आतंकी हमला



भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले को बनाया गया निशाना



राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में शुरू किया तलाशी अभियान



वाहनों को शाहसितार में एयर बेस में पहुंचाया गया सुरक्षित



काफिले को कर लिया गया सुरक्षित, जांच जारी है- IAF



इस आतंकी हमले में वायुसेना के पांच जवान हुए घायल



उन्हें कमांड अस्पताल उधमपुर एयरलिफ्ट कर ले जाया गया- सुरक्षा बल के अधिकारी



यह हमला सुरनकोटे इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ने के दौरान हुआ



यह इस साल सेना पर आतंकियों का पहला बड़ा हमला



आतंकियों ने तीन वाहनों पर की जमकर गोलीबारी