पाकिस्तानी मौलाना तारिक जमील ने बताया कि जब सारे लोग मर जाएंगे तो कैसे अल्लाह उन सब को वापस से जिंदा करेंगे
मौलाना तारिक जमील ने कहा कि जब कयामत का धमाका होगा तो सारी रूह बेहोश हो जाएंगी और जिस्म मर जाएंगे
उन्होंने यह भी बताया कि अल्लाह कहते हैं- मैंने ही दुनिया को बनाया, मैं ही मिटाऊंगा और जिंदी भी मैं ही करुंगा
तारिक जमील कहते हैं कि अल्लाह ने तुम्हें जमीन से निकाला, फिर जमीन में वापस लौटाएगा और फिर से जमीन से बाहर निकालेगा
इसको होने में कितना वक्त या जमाना लगेगा इस बात का जिक्र ना तो अल्लाह ने किया और नाहीं उनके नबी ने किया
तारिक जमील ने आगे बताया कि जब अल्लाह जिंदा करने के बारे में सोचेगा तो सबसे पहले फरिशते जिंदा होंगे
उन्होंने बताया कि ऐसा करने से पहले अल्लाह 40 दिन तक बारिश बरसाएगा. उस बारिश में हड्डियां उगाई जाएंगी
इन 40 दिन में मरने वाले इंसान की हड्डियां नाखून और दिल कहीं और नहीं जाएगा बल्कि उसी के जिस्म में वापस आएगा
तारिक जमील ने बताया कि इन सबके बाद जानवर, इंसान, जिन्नाद के ढांचे तैयार होंगे, फिर अल्लाह उन सब में रूह डालेगा. इसके बाद सब अपनी कब्र से परवानों की तरह बाहर आएंगे