लोकसभा चुनाव जीतने बाद कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, असम और पंजाब समेत कई राज्यों में इस बार विधायक भी मैदान में थे



समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 12 जून, 2024 को करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया



उनसे पहले योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने भी रिजाइन किया था. उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है



बीजेपी के अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद के मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा दे दिया है. वह फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं



इनके अलावा यूपी में सात और विधायक भी लोकसभा का चुनाव जीते हैं



असम से कांग्रेस के विधायक रकीबुल हुसैन ने मंगलवार (11 जून, 2024) को इस्तीफा दे दिया है



महाराष्ट्र में भी 7 विधायक चुनावी जीते हैं, जिनमें से 5 कांग्रेस और 2 एकनाथ शिंदे की शिवसेना से हैं



पंजाब में 20 जून से पहले लोकसभा का चुनाव जीतने वाले चार विधायकों को भी इस्तीफा देना है, जिनमें दो कांग्रेस और दो आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हैं



कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भी इस्तीफे की चर्चा है. उन्होंने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा था



राहुल गांधी दोनों ही सीट पर जीत गए हैं. अब देखना ये है कि राहुल गांधी कौन सी सीट छोड़ेंगे