उत्तर प्रदेश में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले एक हफ्ते में तो हीटवेव और भीषण हो गई है और टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के भी पार चला गया है
मौसम विभाग ने 19 जून तक के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इस बीच लोग मानसून का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं, लेकिन उसमें भी देरी हो रही है
पहले आईएमडी ने 29 जून तक यूपी में मानसून पहुंचने का अनुमान जताया है. सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि यूपी तक मानसून को आने में क्यों देरी हो रही है
उन्होंने कहा कि रमेल साइक्लोन की वजह से जो मानसून यूपी की तरफ तेजी से बढ़ रहा था, वो बंगाल और बिहार के बीच अटक गया है
सुनील पांडेय ने कहा कि मानसूनी हवाओं को चक्रवाती हवाओं का साथ नहीं मिल पाने की वजह से समुद्र से उठने वाली हवाएं ऊपर की ओर नहीं जा रहीं
सुनील पांडेय ने कहा कि इस वजह से गर्म हवाएं चल रही हैं, जिसका सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश पर पड़ रहा है
अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा गर्मी होने की वजह से ही इस बार मार्च से मई के बीच बारिश की मात्रा में 60 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है
उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिमी हवाएं तेजी से आगे बढ़ने लगी हैं, जिससे गर्मी और लू बढ़ती जा रही है
लगातर पड़ रही गर्मी की वजह से ही उत्तर प्रदेश में मानसून आने में देरी हो रही है
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए 19 जून तक गर्मी का स्तर और ज्यादा बढ़ने का अनुमान जताया है