उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 20 जून के बाद भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा
भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड, झांसी, उरई और हमीरपुर में 20 जून के बाद भी गर्मी और हीटवेव चलेगी
18 जून तक उत्तर प्रदेश में लोगों को भारी से बहुत भारी हीटवेव की स्थिति का सामना करना पड़ेगा
मौसम विभाग के अनुसार, 19 जून के बाद से उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति में सुधार हो सकता है
IMD ने यूपी के अधिकांश इलाकों को लेकर अनुमान जताया है कि 20 जून तक यहां हीटवेव की स्थिति पूरी तरह खत्म हो जाएगी
दिल्ली, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में 18 जून के बाद हीटवेव की स्थिति में सुधार होना शुरू हो जाएगा
मौसम विभाग ने 19 जून के बाद उत्तर प्रदेश में बारिश होने का अनुमान जताया है
मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम विक्षोभ जैसे-जैसे उत्तर की तरफ बढ़ेगा, वैसे-वैसे गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी
मौसम विभाग के अनुसार, 18 जून के बाद से उत्तरी राज्यों में तापमान कम होना शुरू हो जाएगा
मौसम विभाग ने कहा कि 18 जून से अरब सागर से भी दक्षिण पश्चिमी हवाएं मिलना शुरू हो जाएंगी और पश्चिमी यूपी, हरियाणा, राजस्थान में 19 जून को कुछ जगह पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है