पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के तापमान में मामूली गिरावट आई है. हालांकि, सुबह में ठंडक है, लेकिन दोपहर में धूप से गर्मी है



इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि अगले दो हफ्तों में उत्तरी राज्यों में भी मानसून पहुंच जाएगा, जबकि कुछ इलाकों में अगले हफ्ते से ही मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी



आईएमडी के विशेषज्ञ नरेश कुमार के मुताबिक, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड और बिहार के कई इलाकों में 26 जून तक मानसून दस्तक देगा



उनका कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों में उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश का दौर शुरू हो सकता है



नरेश कुमार के मुताबिक, 27 जून से 3 जुलाई के दौरान लगभग पूरे उत्तर भारत में हीटवेव की स्थिति खत्म हो जाएगी



उनका कहना है कि इस दौरान मानसून मध्य भारत के भी अधिकांश हिस्सों को कवर कर लेगा



विशेषज्ञ नरेश कुमार के मुताबिक, 27 जून से 3 जुलाई तक उत्तर पश्चिमी राज्यों में भी मानसून पहुंच जाएगा



पिछले एक हफ्ते से उत्तर भारत के राज्यों में भीषण हीटवेव से लोगों की हालत खराब है, जबकि पूर्वोत्तर के राज्यों में लगातार बारिश हो रही है



असम में बाढ़ की वजह से अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 19 जिलों में स्थिति बेहद खराब है



इससे पहले सिक्किम में बादल फटने की वजह से बाढ़ आई थी, जिसमें कई पर्यटक भी फंस गए थे