उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच अच्छी खबर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर भारत में तापमान कम होने वाला है



18 जून के बाद से ही कई राज्यों में तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी



आईएमडी का कहना है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान और दिल्ली में अगले तीन दिन लू की स्थिति रहेगी



18 जून से इन राज्यों में लू धीरे-धीरे कम होने लगेगी और 19 जून से लगभग समाप्त हो जाएगी. हालांकि, उत्तर प्रदेश में 19 जून को भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा



मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 19 जून तक भयंकर हीटवेव चलेगी और टेंपरेचर भी 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है



बारिश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 जून के बाद पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में मीडियम बारिश हो सकती है



18 जून के बाद भारत के उत्तरी-पूर्वी राज्यों बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की बारिश होगी



उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन कई जगह पर लू और भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा



केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले दो से तीन दिन बाद बारिश हो सकती है, जिससे तापमान गिरेगा



IMD के मुताबिक, 19 जून को कोंकण, गोवा और मध्य भारत के कई इलाकों में भी बारिश होगी