उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच एक और बुरी खबर है. 19 जून तक लोगों यहां राहत मिलने की उम्मीद नहीं है



भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इन राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है



आईएमडी ने हीटवेव को लेकर चेतावनी दी है कि 19 जून तक पहले से भी ज्यादा भयंकर हीटवेव चलेंगी



IMD ने विशेष रुप से मेरठ, आगरा, मथुरा और बरेली जैसे शहरों में बढ़ते तापमान के चलते यह अलर्ट जारी किया है



मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान इन इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा



दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में भी लगातार भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है



IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के लोगों को गर्मी से कोई आराम नहीं मिलने वाला है



पिछले एक हफ्ते में टेंपरेचर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं है



पूरा दिन भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन के समय चिलचिलाती धूप होती है और रात को भी गरम हवाएं चलती हैं



आईएमडी का कहना है कि उत्तर भारत में 19 जून तक ऐसी हो स्थिति रहने वाली है