धरती पर लगा लॉकडाउन और अंतरिक्ष पर बदल गया सबकुछ, जानें कैसे?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

एक नई खोज में पता चला है कि साल 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के दौरान जब धरती पर लॉकडाउन लगा था तो इसका असर अंतरिक्ष में भी पड़ा था

Image Source: Representative/Pixabay

रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के एक आर्टिकल में बताया गया कि लॉकडाउन के वक्त चांद का तापमान 10 केल्विन तक कम हो गया था

Image Source: Representative/Pixabay

भारतीय अंतरिक्ष विभाग फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (PRL) के रिसर्चर दुर्गा प्रसाद और जी एंबिली की टीम ने 2017 से 2023 तक चांद के तापमान के डेटा की स्टडी की

Image Source: Representative/Pixabay

साल 2020 के समय कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन लगा गया था. स्टडी में पता चला कि उस दौरान चांद का तापमान 8 से 10 केल्विन तक गिर गया था

Image Source: Representative/Pixabay

रिसर्चर ने चंद्रमा के तापमान से जुड़े सारी डेटा अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर की स्टडी करने के बाद इकट्ठा किया है

Image Source: Representative/Pixabay

लॉकडाउन के समय मानवीय गतिविधियों में कमी आ गई थी. कई फैक्ट्रियां और कंपनियां लंबे समय तक बंद थीं. इस वजह से प्रदूषण में कमी आई और वातावरण शुद्ध होने लगा. यहां तक की ग्रीनहाउस गैस एमिशन में भी कमी आई

Image Source: Representative/Pixabay

इन सब की वजह से चंद्रमा की सतह ठंडी पड़ने लगी. चांद का तापमान पहले के मुताबिक ज्यादा गिर गया

Image Source: Representative/Pixabay

लॉकडाउन हटने के बाद सारी चीजें वापस से उपयोग में आ गईं. गाड़यां, फैक्ट्रियां चलने लगीं, लोग अपने काम-काज पर जाने लगे

Image Source: Representative/Pixabay

इसके बाद पर्यावरण में फिर से बदलाव आ गया. चंद्रमा का तापमान जो घट गया था वह दोबारा से बढ़ने लगा

Image Source: Representative/Pixabay