लंबे युद्ध की वजह से देशों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वहां के लोग कई परेशानियों से जूझते हैं



ग्लोबल पीस इंडेक्स ने ऐसे 163 देशों की लिस्ट जारी की है, जहां पर हालात बेहद खराब हैं और ये रहने के लिए सुरक्षित नहीं हैं. 'Most Dangerous Countries' टाइटल से यह लिस्ट जारी की गई है



ग्लोबल पीस इंडेक्स (GPI) की इस लिस्ट में यमन, सूडान, अफगानिस्तान, सोमालिया और सीरिया जैसे मुस्लिम देश टॉप 10 में शामिल हैं



अफगानिस्तान, यमन और सीरिया लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जबकि सोमालिया आठवें और सूडान नौवें नंबर पर है



लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर अफगानिस्तान का नाम है. इस देश का जीपीआई स्कोर 3.448 है



इस देश में आतंकवाद, अपहरण और व्यापक हिंसा जैसी समस्या है



दूसरे नंबर पर यमन है. यहां का जीपीआई स्कोर 3.350 है. 2015 में हुए गृह युद्ध के बाद से यमन अकाल और बीमारी जैसी परेशानियों का सामना कर रहा है



लिस्ट में सीरिया का भी नाम है. इस देश का जीपीआई स्कोर 3.294 है. यहां की इमारतें, सड़कें, अस्पताल और स्कूल अब किसी काम के नहीं रहे



सोमालिया एक मुस्लिम बहुल देश है. यह 3.036 की जीपीआई स्कोर के साथ सबसे खतरनाक देशों वाली लिस्ट में शामिल है



सूडान का जीपीआई स्कोर 3.023 है. सूडान के डारफुर, साउथ कोर्डोपन और ब्लू लाइन जैसे क्षेत्रों में संघर्ष के चलते 20 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है