कोई राज्य कितना अमीर है उसका पता उस राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) से चलता है



फोर्ब्स इंडिया ने बताया कि भारत के किस राज्य पर सबसे ज्यादा कर्ज है. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड या उत्तराखंड नहीं बल्कि ऐसा राज्य है, जिसका नाम सुनकर होश उड़ जाएंगे



Forbesindia.com के अनुसार, सबसे ज्यादा कर्ज अरुणाचल प्रदेश पर है



इस राज्य का कुल जीएसडीपी 0.37 लाख करोड़ है जिसमें से उसका कर्ज 53 फीसदी है



अरुणाचल प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा कर्ज पंजाब पर है



पंजाब का कुल जीएसडीपी 6.98 लाख करोड़ है और 46.8 फीसदी उस पर कर्ज है. आंकड़ों में बात करे तो यह साढ़े तीन लाख करोड़ के आस-पास बैठेगा



बिहार की बात करें तो उसकी कुल जीएसडीपी 8.59 लाख करोड़ है, जिसमें से 35.7 फीसदी हिस्सा कर्ज है



उत्तर प्रदेश की कुल जीएसडीपी 24.37 लाख करोड़ है. इस पर टोटल जीएसडीपी का 40 फीसदी हिस्सा कर्ज है



झारखंड की कुल जीएसडीपी 4.23 लाख करोड़ है, जिसमें से राज्य पर 27 फीसदी का कर्जा है



उत्तराखंड की जीएसडीपी 3.33 लाख करोड़ बताई गई है, जिसमें से 28.2 फीसदी का कर्ज है