ग्लोबल सिटीज इंस्टीट्यूट ने 2050 तक दुनिया के 10 सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों की लिस्ट जारी की है
लिस्ट में दुनिया के 10 शहरों में भारत के तीन और पाकिस्तान की एक सिटी भी शामिल है
मुंबई लिस्ट में पहले नंबर पर है. 2050 तक इसकी आबादी 4 करोड़ 40 लाख होने का अनुमान है
लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली है जिसकी जनसंख्या का आंकड़ा 2050 तक बढ़कर 3 करोड़ 62 लाख हो जाएगा
इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल का कोलकाता शहर 5वें नंबर पर आता है. कोलकाता की आबादी 2050 तक 3 करोड़ 3 लाख होने का अनुमान जताया गया है
भारत के अलावा पाकिस्तान का कराची शहर भी लिस्ट में शामिल है
पाकिस्तान का कराची शहर लिस्ट में 8वें नंबर पर है. यहां की आबाद साल 2050 तक 3 करोड़ 17 लाख हो जाएगी
इस लिस्ट में बांग्लादेश का ढ़ाका, कोंगो का किन्शासा, नाइजीरिया का लेगोस, जापान का टोक्यो, युनाइटेड स्टेट का न्यूयॉर्क और मेक्सिको शहर भी शामिल है
बिजनेस इनसाइडर का अनुमान है कि साल 2050 तक दुनिया की आबादी 1000 करोड़ हो जाएगी