औरंगजेब ने किसके लिए बनवाई थी हिंदी की पहली डिक्शनरी



औरंगजेब को मुगल सल्तनत के सबसे क्रूर बादशाह के रूप में जाना जाता है



औरंगजेब ने अपने भाई की हत्या करा दी थी तो वहीं पिता को जेल में डलवा दिया था



बेटों के पालन-पोषण को लेकर औरंगजेब ने हालांकि अपना पूरा फर्ज निभाया



तमाम बुराइयों के बावजूद औरंगजेब ने एक ऐसा काम किया जिसकी सराहना की गई



औरंगजेब ने अपने बेटे को बेहतर शिक्षा देने के लिए हिंदी-फारसी शब्दकोष बनवाया



हिंदी डिक्शनरी का नाम 'तोहफ़तुल-हिन्द' था, जो कि औरंगजेब के बेटे के लिए बनाई गई थी



औरंगजेब के जिस बेटे के लिए ये डिक्शनरी बनाई गई, उसका नाम आजम शाह था



1707 में औरंगजेब की मौत के बाद तीन महीने के लिए आजम शाह ने गद्दी संभाली थी



इसके बाद आजम शाह के सौतेले भाई ने जंग के दौरान उसे मार डाला था