मुगल जाति की उत्पत्ति कैसे हुई भारत में साल 1526 में बाबर ने मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी बाबर ने साल 1526 से 1530 तक लगातार 4 सालों तक शासन किया इतिहासकार इम्तियाज के अनुसार, मध्य काल में दो देशों से आकर लोग भारत बस गए ये दो देश तजाकिस्तान और उजबेकिस्तान थे, जहां के लोग मुगल कहलाने लगे इन मुगलों में जो सबसे महत्तवपूर्ण माना गया, वो मुगल बादशाह बाबर था जिन लोगों के मुगलों से संबंध थे, वो भी मुगल ही कहलाने लगे इससे पहले मुगल कोई जाति नहीं थी, जो कि समय के साथ एक जाति बन गई बाबर अपने पिता की ओर से तैमूर और माता की और से चंगेज खान का वंशज था मुगल शब्द मंगोलों के लिए हिंदी में उपयोग किया जाता है, जो कि फारसी से आया