मुगलों से पहले भारत में कौन था? साल 1526 में बाबर ने भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी भारत में मुगलों से पहले अलग-अलग साम्राज्य शासन करते थे इन साम्राज्यों पर हिंदू और मुस्लिम दोनों राजाओं का शासन हुआ करता था बाबरनामा में मुगलों के भारत आगमन से पहले 7 बड़ी शक्तियों का जिक्र किया गया है बाबरनामा में लिखा है कि मेरे हिंदुस्तान आने से पहले यहां 5 मुसलमान शासकों का राज था इसके अलावा बाबरनामा में 2 गैर मुस्लिम शासकों के बारे में भी बताया गया है पांच मुस्लिम शासकों में इब्राहिम लोदी, सुल्तान मुजफ्फर शाह, सुल्तान वलीउल्लाह शामिल थे इसके अलावा दो अन्य नामों में सुल्तान महमूद शाह और नसीरुद्दीन नसरत शाह के नाम हैं हिंदू साम्राज्य की बात करें तो इसमें महाराजा कृष्णदेव और राणा सांगा के नाम शामिल हैं