किस देश से आए थे मुगल?



साल 1526 में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराकर भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी. बाबर पिता की ओर से तैमूर और माता की ओर से चंगेज खान का वंशज था



बाबर जब 12 साल का था, तब वह तुर्किस्तान में फरगना राज्य का शासक बना, जिसके बाद वह अपदस्थ होकर अफगानिस्तान चला गया और फिर भारत आया



प्रसिद्ध इतिहासकार इम्तियाज अहमद के अनुसार, मध्य काल में जो लोग तजाकिस्तान और उजबेकिस्तान से आकर बसे, वो मुगल कहलाने लगे. इनमें सबसे महत्तवपूर्ण बाबर था



मुगलों से जो खुद अपना रिश्ता मानते थे, वो भी मुगल कहलाने लगे. इससे पहले मुगल कोई जाति नहीं थी, जो कि बाद में समय के साथ एक जाति बन गई



बाबर ने उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों पर हमला किया और इब्राहिम लोदी को 1526 में पानीपत के पहले युद्ध में हराया. मुगल साम्राज्य में कुल 19 बादशाहों ने शासन किया



बाबर ने यहां 1526 से 1530 तक शासन किया तो वहीं हुमायूं ने 1530 से लेकर 1540 और 1555 से लेकर 1556 तक राज किया. इसके अलावा अकबर ने 1556 से 1605 तक शासन किया.



मुगल शासक जहांगीर ने साल 1605 से 1627, शाहजहां ने 1627 से 1658 तक शासन किया. इसके अलावा औरंगजेब ने 1658 से 1707 तक राज किया.



इसके अलावा अन्य मुगल बादशाहों में बहादुर शाह प्रथम, फर्रुख्शियार और मुहम्मद शाह ने भारत पर शासन किया. अन्य नामों में अहमद शाह बहादुर, आलमगीर द्वितीय और अकबर शाह द्वितीय हैं.



बहादुर शाह जफर ने भारत में 1837 से 1857 तक शासन किया. बहादुर शाह जफर मुगल सल्तन्त का आखिरी बादशाह था



Thanks for Reading. UP NEXT

पिछले यूपी चुनाव में मुसलमानों ने किसे दिया वोट?

View next story