देशभर के 704 शहरों, कस्बों और गावों के नाम मुगल शासकों पर हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हैं



आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के किन अहम जिलों का नाम मुगलों पर रखा गया



Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार यूपी में सारी जगहों को मिलाकर लगभग 396 गावों और कस्बों का नाम बदलकर मुगल सम्राट या उनके परिवारों पर रखा गया था



यूपी में गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, इलाहाबाद जैसे जिलों का नाम मुगल सल्तनत के मंत्री या परिवार पर रखा गया



फतेहपुर, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर जैसे कई जिले भी इनमें शामिल हैं



राज्य की कुछ जगह जैसे आगरा का नाम पहले अकबराबाद था और कुछ समय तक बनारस का नाम मोहम्मदाबाद था



इसके अलावा और भी कई राज्यों के गावों और कस्बों के नाम मुगल राजाओं पर हैं



बिहार में लगभग 97, महाराष्ट्र के 50, हरियाणा के 39,आंध्र प्रदेश के 9, छत्तीसगढ़ के 3, गुजरात के 12, जम्मू कश्मीर के 4 गावों और कस्बों के नाम मुगल सम्राटों पर हैं



दिल्ली के 3, मध्य प्रदेश के 22, पंजाब के 27, ओडिशा के 4, पश्चिम बंगाल के 9, उत्तराखंड के 13 और राजस्थान की 20 जगहों के नाम मुगलों पर हैं



महाराष्ट्र के 36 में से 13 जिलों के गावों और कस्बों के नाम मुगल शासकों पर हैं