कैसे हुई थी शाहजहां और मुमताज की पहली मुलाकात? मुगल बादशाह शाहजहां ने 1628 से 1658 तक करीब 30 सालों तक शासन किया शाहजहां ने मुमताज के प्यार में ही ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल बनवाया था शाहजहां और मुमताज की पहली मुलाकात मीना बाजार में हुई थी मुगल बादशाह शाहजहां पहली नजर में ही मुमताज को अपना दिल दे बैठे थे जिस वक्त शाहजहां ने मुमताज को देखा था, तब वो बाजार में साड़ी बेच रही थीं इस दिन के बाद से ही शाहजहां रोज बाजार के चक्कर लगाने लगे शाहजहां ने मुमताज के यहां शादी का प्रस्ताव भेजा और दोनों की सगाई हो गई सगाई के 5 साल बाद 1612 में शाहजहां और मुमताज का निकाह हो गया मुमताज महल का शादी के बाद नाम बदलकर अर्जुमंद बानो बेगम रख दिया गया