ईसाई दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है, लेकिन प्यू रिसर्च का अनुमान है कि कुछ सालों में इस्लाम आगे निकल जाएगा और सबसे ज्यादा जनसंख्या मुसलमानों की हो जाएगी
Image Source: representative/pixabay
प्यू रिसर्च कहना है कि 2055 से 2060 के बीच मुसलमानों का बर्थ रेट सबसे ज्यादा हाई रहेगा और इसाईयों का बर्थ रेट कम हो जाएगा
Image Source: representative/pixabay
अनुमानित आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट में कहा गया कि इस दौरान ईसाइयों के मुकाबले मुसलमानों में 60 लाख ज्यादा बच्चे पैदा होंगे
Image Source: representative/pixabay
प्यू रिसर्च ने अनुमान लगाया कि साल 2055 से 2060 के बीच मुसलमानों के 23 करोड़ 20 लाख बच्चे पैदा होंगे और 22 करोड़ 60 लाख बच्चे ईसाई परिवारों में जन्म लेंगे
Image Source: representative/pixabay
10-15 साल पहले के आंकड़े देखें तो मुसलमानों के मुकाबले ईसाइयों में बच्चे अधिक पैदा हुए
Image Source: representative/pixabay
साल 2010 से 2015 के बीच ईसाई औरतों से 22 करोड़ 30 लाख बच्चों ने जन्म लिया, जबकि मुस्लिम औरतों से सिर्फ 21 करोड़ 30 लाख बच्चे जन्मे थे
Image Source: representative/pixabay
प्यू रिसर्च के अनुसार, वर्तमान में ईसाइयों से ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन साल 2035 के बाद स्थिति पलट जाएगी और मुसलमनों से ज्यादा बच्चे पैदा होने का अनुमान है
Image Source: representative/pixabay
साल 2030 से 2035 के बीच ईसाई और मुस्लिम बच्चों के जन्म में 10 लाख का अंतर आ सकता है. अनुमान है कि उस दौरान ईसाइयों के 22 करोड़ 40 लाख और मुसलमानों के 22 करोड़ 50 लाख बच्चे पैदा होंगे
Image Source: representative/pixabay
साल 2060 के बाद 10 सालों के अंदर ही मुस्लिम आबादी ईसाइयों के बराबर हो सकती है
Image Source: representative/pixabay
रिपोर्ट का अनुमान है कि 2075 तक इस्लाम दुनिया की कुल आबादी में से 34.9 फीसदी हिस्से के साथ सबसे बड़ा धर्म बन जाएगा