मुस्लिम आबादी को लेकर प्यू रिसर्च का अनुमान है कि आने वाले कुछ ही सालों में यह पहले नंबर पर पहुंच जाएगी



प्यू रिसर्च की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया कि साल 2035, 2060 और 2075 वह दौर होगा जब मुस्लिम आबादी इसाईयों को पीछे छोड़कर तेजी से बढ़ने लगेगी



रिपोर्ट का अनुमान है कि पहली बार साल 2030 से 2035 के बीच ईसाइयों से लगभग 10 लाख ज्यादा मुस्लिम बच्चे जन्म लेंगे



इन पांच सालों में ईसाइयों के 22 करोड़ 40 लाख बच्चे पैदा होंगे तो वहीं 22 करोड़ 50 लाख मुस्लिम बच्चे पैदा होने का अनुमान लगाया गया है



साल 2050 से 2060 के बीच मुस्लिम आबादी में और भी ज्यादा तेजी आ सकती है



अनुमान है कि इस बीच ईसाइयों के मुकाबले 60 लाख ज्यादा मुस्लिम बच्चे पैदा होंगे



2050 से 2060 के बीच 23 करोड़ 20 लाख मुस्लिम बच्चे और 22 करोड़ 60 लाख ईसाई बच्चों के जन्म लेने का अनुमान है



प्यू रिसर्च ने स्टडी कर बताया कि साल 2070 तक मुस्लिम आबादी ईसाइयों के बराबर हो जाएगी और 2075 तक इस्लाम दुनिया का सबसे बड़ा धर्म बन जाएगा



वर्तमान में दुनियाभर में सबसे ज्यादा आबादी ईसाइयों की है और पिछले आंकड़े देखें तो 2010 से 2015 के बीच मुसलमानों के मुकाबले ईसाइयों के 1 करोड़ ज्यादा बच्चे पैदा हुए



उन पांच सालों में मुसलमानों के 21 करोड़ 30 लाख बच्चों ने जन्म लिया था, जबकि ईसाईयों के 22 कोरोड़ 30 लाख बच्चों ने जन्म लिया