दुनियाभर में मुस्लिमों की आबादी को लेकर प्यू रिसर्च ने कहा है कि आने वाले सालों में मुसलमानों की जनसंख्या में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा



प्यू रिसर्च का अनुमान है कि साल 2055 से 2060 के दौरान 1825 दिनों में 23 करोड़ 20 लाख मुस्लिम बच्चे पैदा होंगे



रिपोर्ट के अनुसार 2035 से ही देखा जा सकता है कि ईसाइयों की तुलना में मुस्लिमों में ज्यादा बच्चे जन्म लेंगे



प्यू रिसर्च ने साल 2030 से 2035 के बीच मुस्लिमों के ईसाइयों से 10 लाख ज्यादा बच्चे पैदा होने का अनुमान लगाया है



रिपोर्ट का अनुमान है कि 2030 से 2035 के बीच मुस्लिम औरतें 22 करोड़ 50 लाख बच्चों को जन्म देंगी, जबकि ईसाइयों में 22 करोड़ 40 लाख बच्चे पैदा होंगे



रिपोर्ट के अनुसार, 2010 से 2015 के बीच जन्म लेने वाले मुस्लिम बच्चों की संख्या 21 करोड़ 30 लाख थी, जबकि ईसाइयों में 22 करोड़ 30 लाख थी



वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी ईसाईयों की है लेकिन साल 2070 तक मुसलमान इनके बराबर हो सकते हैं



प्यू रिसर्च का अनुमान है कि अगर मुस्लिम आबादी इसी तरह बढ़ती रही तो साल 2075 तक इस्लाम दुनिया का सबसे बड़ा धर्म बन जाएगा



इस सदी के अंत तक मुसलमानों की जनसंख्या दुनिया की कुल आबादी का 34.9 फीसदी हो सकती है



दुनिया की कुल आबादी में से ईसाइयों की जनसंख्या 33.8 फीसदी होने का अनुमान है. इसके साथ ही वह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म होगा