प्यू रिसर्च सेंटर का अनुमान है कि 2050 तक दुनिया भर में हिंदुओं की आबादी 140 करोड़ हो जाएगी



साल 2010 में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले देशों में 4 मुस्लिम कंट्री भी थीं. प्यू रिसर्च के अनुसार 2050 में भी ये लिस्ट में रहेंगी



प्यू रिसर्च ने साल 2010- 2050 के बीच दुनिया के अलग-अलग देशों में हिंदू आबादी को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है



इन सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाली मुस्लिम कंट्री में बांग्लादेश, पाकिस्तान, मलेशिया और इंडोनेशिया का नाम शामिल है. यहां हिंदू रहते हैं, और 2050 तक इनकी जनसंख्या में और इजाफा होने का अनुमान है



आंकड़ों के मुताबिक, बांग्लादेश में साल 2050 तक लगभग 1.44 करोड़ हिंदू हो जाएंगे, जबकि साल 2010 में ये आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 26 लाख 80 हजार था



मुस्लिम बहुल देश पाकिस्तान में भी हिंदू आबादी में इजाफा होने का अनुमान है



रिपोर्ट का अनुमान है कि पाकिस्तान में 2050 तक हिंदुओं की आबादी 56 लाख 30 हजार हो जाएगी, जो 2010 में लगभग 33 लाख 30 हजार थी



इंडोनेशिया में हिंदुओं की जनसंख्या 2050 तक 41.5 लाख हो जाएगी, जबकि 2010 में यहां लगभग 40 लाख हिंदू रहते थे



मलेशिया में 2010 में 17 लाख 20 हजार हिंदू रहते थे और 2050 तक देश में 22 लाख 70 हजार हिंदू हो जाएंगे



इन चार मुस्लिम बहुल देशों के अलावा 10 सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले देशों में भारत, नेपाल, श्रीलंका, अमेरिका, म्यांमार और यूनाइटेड किंगडम का नाम है