एशिया-पैसिफिक रीजन में 2050 तक मुसलमानों की आबादी हिंदुओं से आगे निकल जाएगी



प्यू रिसर्च सेंटर ने अनुमान लगाया है कि अगले 26 सालों में यहां इस्लाम सबसे बड़ा धर्म होगा



रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में एशिया-पैसिफिक रीजन में हिंदू सबसे बड़ा धार्मिक समूह था



2010 में यहां दुनिया की हिंदू आबादी का 99.3 फीसदी हिस्सा रहता था, जो 2050 में घटकर 98.9 फीसदी रह जाएगा



प्यू रिसर्च आंकड़ों के मुताबिक, 2010 में एशिया-पैसिफिक के अंदर बाकी धर्मों की तुलना में हिंदुओं की जनसंख्या 25.3 फीसदी थी



साल 2050 तक यह आंकड़ा 28 फीसदी होने का अनुमान है



रिपोर्ट का अनुमान है कि 2050 तक इस रीजन में मुस्लिमों की आबादी हिंदुओं से दो फीसदी ज्यादा हो जाएगी



2010 में दुनियाभर की मुस्लिम आबादी का 61.7 फीसदी हिस्सा यहां रहता था, जो 2050 में घटकर 52.8 फीसदी रह जाएगा



सिर्फ एशिया-पैसिफिक की बात करें तो मुस्लिमों की आबादी में इजाफा होगा और यह समुदाय हिंदुओं से आगे निकल जाएगा



साल 2010 में इस क्षेत्र में बाकी धर्मों की तुलना में मुस्लिम आबादी 30 फीसदी हो जाएगी, जबकि हिंदू आबादी 28 फीसदी होगी