देश में आखिरी बार 2011 में जनगणना हुई थी. जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, देश की मुस्लिम आबादी 17.2 करोड़ है



आइए जानते हैं कि साल 1871 में भारत की मुस्लिम आबादी कितनी थी



Outlook India की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1871 में भारत की कुल आबादी का 22.8 फीसदी हिस्सा मुस्लिम आबादी का था



उस वक्त भारत पर ब्रिटिश हुकूमत थी और यह आंकड़ा देखकर अंग्रेज भी चौंक गए थे



तब से 2011 की जनगणना तक इस आंकड़े में कमी आई है



साल 1951 में भारत की कुल आबादी का बस 9.8 फीसदी लोग मुसलमान थे



साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, भारत में मुसलमानों की आबादी 14.2 फीसदी दर्ज की गई थी



जनगणना के मुताबिक, कुल आबादी के 79 फीसदी लोग हिंदू हैं



2011 की जनगणना के अनुसार, देश में हिंदुओं की जनसंख्या 96.6 करोड़ है



Exponential Growth Model के मुताबिक, साल 2021 में हिंदुओं की आबादी 120.6 करोड़ और मुसलमानों की 22.6 करोड़ हो गई है



Thanks for Reading. UP NEXT

भारत में हिंदुओं के बराबर मुसलमानों की आबादी होने में कितने साल लगेंगे?

View next story