पाकिस्तान साल 2030 तक सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा. प्यू रिसर्च सेंटर ने ऐसा अनुमान जताया है



प्यू रिसर्च के मुताबिक, 2010 से 2030 के बीच पाकिस्तान की मुस्लिम आबादी में 7 करोड़ 80 लाख 20 हजार की बढ़ोतरी हो जाएगी



प्यू रिसर्च सेंटर ने साल 2030 तक पाकिस्तान में 25 करोड़ 61 लाख 17 हजार मुस्लमान होने का अनुमान जताया है



साल 2010 में पाकिस्तान में 17 करोड़ 80 लाख 97 हजार मुस्लिम लोग रहते थे



अगले 6 सालों में पाकिस्तान दुनिया के 10 सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देशों की लिस्ट में इंडोनेशिया को पछाड़कर पहले नंबर पर आ जाएगा



मौजूदा समय में इंडोनेशिया लिस्ट में पहले नंबर है, जो 2030 तक दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा



साल 2010 में इंडोनेशिया में 20 करोड़ 48 लाख 47 हजार मुस्लमान थे, जो अगले 20 सालों में बढ़कर 23 करोड़ 88 लाख 33 हजार हो जाएगी



इंडोनेशिया के दूसरे नंबर पर विस्थापित होने का एक कारण यहां की मुस्लिम महिलाओं में फर्टिलिटी रेट में कमी आना भी है



प्यू रिसर्च के मुताबिक, 2030 तक भारत में 23 करोड़ 61 लाख 82 हजार मुस्लिम आबादी हो जाएगी, जबकि 2010 में यहां 17 करोड़ 72 लाख 86 हजार मुस्लमान रहते थे



प्यू रिसर्च के मुताबिक, आने वाले 6 सालों में दुनियाभर की मुस्लिम जनसंख्या का लगभग 60 फीसदी हिस्सा एशिया पेसिफिक रीजन में बढेगा, जबकि मध्य पूर्वोत्तर अफ्रीका में केवल 20 फीसदी की बढोतरी होगी