लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़े सर्वे पर नजर डाल लेते हैं



सीएसडीएस लोकनीति सर्वे में बताया गया कि किस पार्टी को किस समुदाय के लोगों का सबसे ज्यादा वोट मिला



उत्तर प्रदेश के मुस्लमानों का सबसे ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी को मिला



विधानसभा चुनाव में दो तिहाई यानी प्रदेश के 79 फीसदी मुस्लिम वोटरों ने सपा को वोट दिया था



सर्वे में बताया गया कि मुसलमानों की 8 फीसदी आबादी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपना वोट दिया था



साल 2017 के मुकाबले साल 2022 के चुनाव में बीजेपी को 3% अधिक मुसलमानों का वोट मिला था



हिंदू वोटों की बात करें तो सपा को 26 फीसदी वोट मिला, जबकि 2017 के चुनाव में 18 पर्सेंट हिंदू वोट मिले



सर्वे के अनुसार, बीजेपी को प्रदेश के 54 फीसदी हिंदुओं ने वोट दिया और 2017 में 47 फीसदी वोट मिला था



सर्वे में यह भी सामने आया कि बीएसपी को सिर्फ 8 फीसदी मुसलमानों ने वोट दिया, जबकि पिछली बार 19 पर्सेंट वोट मिला था



बसपा को 14 फीसदी वोट हिंदुओं के मिले थे



Thanks for Reading. UP NEXT

जब सलीम की शादी में अकबर ने की सोने के सिक्कों की ऐसी बरसात कि थक गए उठाने वाले

View next story