साल 1782 से 1799 तक करीब 17 साल टीपू सुल्तान ने मैसूर पर राज किया आइए जानते हैं कि मैसूर में मुसलमानों की कितनी जनसंख्या रहती है साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, मैसूर शहर की कुल जनसंख्या 30 लाख 1 हजार 127 है पॅापुलेशन सेंसस की रिपोर्ट के मुताबिक, मैसूर की कुल जनसंख्या में से 21.92 फीसदी हिस्सा मुसलमानों का है मैसूर में हिंदू सबसे ज्यादा रहते हैं, जिसके बाद दूसरे नंबर पर मुसलमान समुदाय के लोग हैं मैसूर में हिंदुओं की जनसंख्या कुल आबादी का लगभग 73.65 फीसदी हिस्सा है मैसूर में 2.71 फीसदी ईसाइयों की आबादी है जैन धर्म के 1.13 फीसदी लोग मैसूर में बसे हुए है मैसूर की कुल आबादी में से 7,08,130 लोग शिक्षित हैं जिनमें से 3,65,233 पुरुष और 3,42,897 महिलाएं हैं मैसूर की कुल आबादी का लगभग 4.24 फीसदी हिस्सा बस्तियों में रहता है