क्या है NASA का 'पानी' मिशन, जुपिटर पर करेगा कौन सी खौज?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा जुपिटर के चंद्रमा यूरोपा पर पानी की खोज के लिए एक मिशन लॉन्च करने वाली है. मिशन में नासा ने वॉटर के हिंदी शब्द पानी का इस्तेमाल किया है

Image Source: Representative/Pixabay

नासा स्पेस में अंतरिक्ष यान के जरिए एक कोडेड मैसेज भेजेगा, जिसमें दुनियाभर की 103 भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इसमें हिंदी भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है

Image Source: Representative/Pixabay

प्लेट पर अलग-अलग भाषाओं में लिखा गया यह मैसेज पृथ्वी के सागरों का यूरोपा पर मौजूद उस पानी से कनेक्शन को दर्शाता है, जिसको खोजने के लिए मिशन लॉन्च किया जाएगा

Image Source: Representative/Pixabay

नासा ने मिशन का नाम यूरोपा क्लिपर रखा है, जो यूरोपा की सतह के नीचे विशाल महासागर की खोज करेगा

Image Source: Representative/Pixabay

अंतरिक्ष यान में 7 बाय 11 इंच की एक प्लेट लगी है, जिसमें वॉटर को 103 अलग-अलग भाषाओं में लिखा गया है. इसी में वॉटर का हिंदी शब्द पानी भी लिखा है

Image Source: Representative/Pixabay

प्लेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजी जा रही यह प्लेट उस गोल्डन रिकॉर्ड की तरह है, जो वॉयगर मिशन के समय भेजी गई थी

Image Source: Representative/Pixabay

प्लेट पर अमेरिकी कवि एडा लिमोन की कविता- इन प्रेज ऑफ मिस्ट्री, भी लिखी गई है

Image Source: Representative/Pixabay

यह प्लेट टैंटलम धातु से बनी है और इसकी दोनों तरफ आर्टिस्टिक और साइंटिफिक एलिमेंट्स मौजूद हैं

Image Source: Representative/Pixabay

प्लेट में पर फ्रीक्वेंसी का आर्टवर्क भी बनाया गया है. इस फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल इंटरस्टेलर कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है

Image Source: Representative/Pixabay