प्यू रिसर्च सेंटर की 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में कुल आबादी का लगभग 15.2 फीसदी हिंदू हैं



एक देश ऐसा भी है जहां अब एक भी हिंदू और सिख मौजूद नहीं है



यूरोपियन यूनियन एजेंसी फॉर एसाइल, euaa की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में हिंदुओं की सटीक संख्या मौजूद नहीं है. मतलब वहां कितने हिंदू अभी हैं इसका कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है



अनुमान के आधार पर 70 के दशक में अफगानिस्तान में लगभग सात लाख हिंदू और सिख मौजूद थे



साल 1992 में अफगानिस्तान में हिंदुओं और सिखों की संख्या घटकर दो लाख बीस हजार पर आ गई



साल 2021 की शुरुआत में हिंदू और सिख की आबादी लगभग 400 थी, लेकिन साल के अंत में बस 150 के आसपास बची



उसी साल अफगानिस्तान में हिंदुओं और सिखों की बची 150 जनसंख्या में 50 से भी कम हिंदू गिने गए



रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में बचे हिंदुओं और सिखों में बस पुरुष मौजूद थे



अफगानिस्तान में सिख और हिंदू समुदाय के अधिकतर लोग काबुल में रहते थे



15 अगस्त 2021 को तालिबान के कब्जे के बाद से ही सिख और हिंदू समुदाय के लोग अफगानिस्तान से पलायन कर रहे हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

पाकिस्तान के किन दो जिलों में रहते हैं सबसे ज्यादा हिंदू?

View next story