पाकिस्तान में गधों की कीमतें लाखों तक पहुंच गई हैं

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: representative/pixabay

3 लाख रुपये का एक गधा

पाकिस्तान के न्यूज पोर्टल आज न्यूज के मुताबिक, देश में एक गधे की कीमत तीन लाख पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गई है

Image Source: representative/pixabay

गधा गाड़ी चलाने वाले परेशान

अब देश में 30 से 35 हजार पाकिस्तानी रुपये में गधे बिक रहे हैं. इस वजह से वहां के गधा गाड़ी चलाकर गुजारा करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है

Image Source: representative/pixabay

गधा खरीदने वालों की संख्या घटी

पाकिस्तान के कराची शहर के ल्यारी में साप्ताहिक गधा बाजार लगता है. बढ़ती कीमतों की वजह से वहां के स्थानीय खरीदारों में भी कमी देखी गई

Image Source: representative/pixabay

पाकिस्तान में कुल कितने गधे?

साल 2024 के आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, पाकिस्तान में 6 लाख 60 हजार गधे हैं

Image Source: representative/pixabay

चीन की वजह से बढ़ रही गधों की कीमत

पाकिस्तान में गधों की बढ़ती कीमतों की वजह चीन में बन रही एक पारंपरिक चीनी दवा है

Image Source: representative/pixabay

गधों से कौनसी दवा बना रहा चीन?

चीन में सुंदरता बढ़ाने के लिए एजियाओ नाम की एक दवा बनाई जाती है. इसे बनाने के लिए गधे की खाल का इस्तेमाल किया जाता है

Image Source: representative/pixabay

ब्यूटी मेडिसिन में इस्तेमाल हो रहा गधों का कोलेजन

चीन में गधे की खाल से कोलेजन निकाला जाता है. इसके बाद उसे कुछ जड़ी-बूटियों में मिलाकर गोली या तरल पदार्थ के रूप में तैयार करते हैं

Image Source: representative/pixabay

पिछले साल एजियाओ उद्योग में हुआ मुनाफा

साल 2023 में चीन के एजियाओ उद्योग में काफी मुनाफा हुआ. इस वजह से वहां गधों की डिमांड बढ़ी हुई है

Image Source: representative/pixabay