पाकिस्तान के न्यूज पोर्टल आज न्यूज के मुताबिक, देश में एक गधे की कीमत तीन लाख पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गई है
अब देश में 30 से 35 हजार पाकिस्तानी रुपये में गधे बिक रहे हैं. इस वजह से वहां के गधा गाड़ी चलाकर गुजारा करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है
पाकिस्तान के कराची शहर के ल्यारी में साप्ताहिक गधा बाजार लगता है. बढ़ती कीमतों की वजह से वहां के स्थानीय खरीदारों में भी कमी देखी गई
साल 2024 के आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, पाकिस्तान में 6 लाख 60 हजार गधे हैं
पाकिस्तान में गधों की बढ़ती कीमतों की वजह चीन में बन रही एक पारंपरिक चीनी दवा है
चीन में सुंदरता बढ़ाने के लिए एजियाओ नाम की एक दवा बनाई जाती है. इसे बनाने के लिए गधे की खाल का इस्तेमाल किया जाता है
चीन में गधे की खाल से कोलेजन निकाला जाता है. इसके बाद उसे कुछ जड़ी-बूटियों में मिलाकर गोली या तरल पदार्थ के रूप में तैयार करते हैं
साल 2023 में चीन के एजियाओ उद्योग में काफी मुनाफा हुआ. इस वजह से वहां गधों की डिमांड बढ़ी हुई है