इतने साल बाद कंगाल पाकिस्तान में होगी दौलत की भरमार, बड़े-बड़े देश भी होंगे पीछे

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Pixabay

क्या कभी सोचा है कि कंगाल पाकिस्तान के पास भी कभी इतनी दौलत होगी कि बड़े-बड़े देश उसके पीछे होंगे.

Image Source: X/Shehbaz Sharif

Goldman Sachs की रिपोर्ट के अनुसार साल 2075 तक पाकिस्तान दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Image Source: Pixabay

इटली, फ्रांस, जर्मनी, जापान और रूस जैसे मुल्क उसके पीछे खड़े होंगे.

Image Source: X/Giorgia Meloni

रिपोर्ट का कहना है कि 1980 से अभी तक पाकिस्तान टॉप 15 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल नहीं है.

Image Source: Pixabay

साल 2075 में उसकी इकोनॉमी दुनिया में छठे नंबर पर होगी और उसकी जीडीपी 12.3 ट्रिलियन डॉलर होगी.

Image Source: X/Shehbaz Sharif

2050 तक भी वह टॉप 10 लिस्ट में नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अगले 15 साल उसके लिए बहुत अच्छे होंगे.



वर्तमान में पाकिस्तान की जीडीपी 1.291 ट्रिलियन डॉलर है. साल 2022 के आंकड़ों के अनुसार इस वक्त जापान और जर्मनी दुनिया की तीसरी और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं.

Image Source: X/Giorgia Meloni

रूस इस मामले में 9वें नंबर पर हैं. वहीं, इटली 10वें नंबर पर है, जबकि यूरोपीयन यूनियन में इट तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी है.

Image Source: X/Vladimir Putin

रिपोर्ट का कहना है कि अभी इटली की जीडीपी 2.17 ट्रिलियन डॉलर है और 2075 तक यह 3.8 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी, लेकिन तब वह 22वें नंबर पर होगा.

Image Source: Pixabay