एक पंखा चलता है तो आता है 18,000 रुपये बिल, पाकिस्तान में एक यूनिट कितने की?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

पाकिस्तान में बिजली के बिल से परेशान जनता कई बार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती दिखी है. वहां पर यूनिट रेट बढ़ाए जाने से लोग परेशान हैं

Image Source: Representative/Pixabay

पाकिस्तानियों का कहना है कि सिर्फ एक पंखा भी चलाओ तो 18 हजार रुपये बिल आ जाता है. आइए जानते हैं कि वहां एक यूनिट कितने की है

Image Source: Representative/Pixabay

नेशनल इलेक्ट्रिक पॉवर रेगुलेटरी ऑथोरिटी (NEPRA) ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें बताया गया कि 2024-2025 के लिए पाक में एक यूनिट की कीमत 35.50 पाकिस्तानी रुपये तक कर दी गई है

Image Source: Representative/Pixabay

साल 2022 से 2023 के बीच पाकिस्तान के बिजली क्षेत्र को 40 हजार 300 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का नुकसान हुआ था

Image Source: Representative/Pixabay

इस वजह से एनईपीआरए ने बिजली की प्रति यूनिट में 5.72 रुपये की बढ़ोतरी कर दी. 1 जुलाई 2024 से पहले29.78 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आता था

Image Source: Representative/Pixabay

पाकिस्तान पर अरबों के कर्ज और आर्थिक स्थिति बिगड़ने की वजह से हालात काफी बिगड़े हुए हैं

Image Source: Representative/Unsplash

यहां के लोगों का कहना है कि इतनी महंगाई है कि घी खरीदने तक के पैसे नहीं हैं

Image Source: Representative/Pixabay

पाकिस्तानियों का कहना है कि मुल्क में बेरोजगारी, महंगाई और खाने-पीने पर इतनी आफतें है कि यहां कोई भी नहीं आना चाहेगा

Image Source: Representative/Pixabay

उन्होंने कहा पाकिस्तानियों को भारत जाकर रहने का मौका मिले तो सब के सब चले जाएंगे. भारत में चीजें सस्ती हैं, रहना आसान होगा

Image Source: Representative/Unsplash