पाकिस्तान की एक मस्जिद को लेकर स्थानीय लोगों का दावा है कि ये लगातार जमीन में धंसती जा रही है. बीबीसी के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की इस मस्जिद को 'मजबूत मस्जिद' कहा जाता है
Image Source: Representative Photo/ Pixabay
ये मस्जिद लगभग 400 साल पहले बनाई गई थी. मस्जिद को लेकर लोगों का एक और दावा है कि इसका मुख्य मेहराब जब धरती में पूरा समा जाएगा तो दुनिया खत्म हो जाएगी
Image Source: Representative Photo/ Pexels
कहा जाता है कि मुख्य मेहराब को लेकर यह दावा संत अखवंद पंजू ने किया था
Image Source: Representative Photo/ Pexels
अखवंद पंजू मस्जिद के मौलाना फहीम जान ने बताया कि पहले मेहराब के अंदर वो बैठ जाया करते थे, लेकिन अब यह जमीन में इतना धंस चुका है कि इसके अंदर बैठना मुश्किल है
Image Source: Representative Photo/ Pexels
आर्कटेक्टों का मानना है कि मस्जिद की नींव खंभे के रूप में है. ये खंभे धीरे-धीरे जमीन में धंसते जा रहे हैं
Image Source: Representative Photo/ Pexels
कंस्ट्रक्शन स्पेशलिस्ट फारुक हयात का कहना है कि इमारत एकसमान रफ्तार से नीचे जा रही है
Image Source: Representative Photo/ Pexels
उनका कहना है कि मस्जिद की नींव मजबूत नहीं रखी गई थी
Image Source: Representative Photo/ Pexels
मस्जिद काफी पुरानी बनी हुई है और तब बिल्डिंग के स्ट्रक्चर काफी हैवी हुआ करते थे इसलिए मस्जिद धरती में समा रही है