जब बंटवारा हुआ तो पाकिस्तान और भारत में लाखों लोग इधर से उधर चले गए



उस समय पाकिस्तान में कितने मुसलमान थे, आइए जानते हैं



आजादी से पहले साल 1941 में जनगणना हुई थी. उसके मुताबिक, देश की कुल आबादी 36 करोड़ से ज्यादा थी



जब 1947 में देश आजाद हुआ और फिर पाकिस्तान अलग हो गया तो दोनों देशों की आबादी के आंकड़े सामने रखे गए. इन आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान की आबादी तीन करोड़ 82 लाख 15 हजार 785 थी, जिनमें से 77.34 फीसदी मुसलमान थे



उस समय पाकिस्तान में लगभग 22.66 फीसदी अल्पसंख्यकों की आबादी थी. जैसे-जैसे साल बीतते गए पाकिस्तान में मुसलमानों की संख्या बढ़ती गई और अल्पसंख्यकों का आंकड़ा गिरता गया



साल 2017 के आंकड़े बताते हैं कि उस समय पाकिस्तान में मुस्लिम आबादी बढ़कर 96.37 फीसदी हो गई



अल्पसंख्यक घटकर 3.53 फीसदी रह गए



भारत- पाकिस्तान के विभाजन के समय कई मुसलमान भारत में ही रह गए



भारत में लगभग 3 करोड़ 50 लाख मुसलमानों ने अपना घर बसाया था



उस समय भारत की कुल आबादी में से 9.8 फीसदी हिस्सा मुसलमानों का था