2092 तक कितनी हो जाएगी पाकिस्तान की जनसंख्या?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: representative/pixabay

40 करोड़ होगी पाकिस्तान की आबादी

यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड पोपुलेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2092 तक पाकिस्तान की आबादी 40 करोड़ 46 लाख के करीब हो जाएगी

Image Source: representative/pixabay

अभी कितनी है जनसंख्या?

रिपोर्ट के अनुसार, इस समय पाकिस्तान की जनसंख्या 24 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा है

Image Source: representative/pixabay

अगले 24 साल में कितनी हो जाएगी जनसंख्या?

साल 2048 तक पाकिस्तान की आबादी 33 करोड़ के पार चली जाएगी और 2054 तक तेजी से जनसंख्या वृद्धि होगी

Image Source: representative/pixabay

2.40 फीसदी की दर से बढ़ रही पाकिस्तानी पॉपुलेशन

साल 1998 से 2017 के बीच, पाकिस्तान की आबादी में हर साल 2.40 फीसदी यानी 52 लाख 80 हजार की बढ़ोतरी देखी गई

Image Source: representative/pixabay

पाकिस्तान का हाई बर्थ रेट

पाकिस्तान में इस समय एक हजार लोगों पर करीब 22 बच्चे जन्म लेते हैं. यह इस देश का सबसे हाई बर्थ रेट है

Image Source: representative/pixabay

जन्म नियंत्रण दवाओं का नहीं करते इस्तेमाल

पाकिस्तान में बहुत कम महिलाएं जन्म नियंत्रण करने वाली दवाइयों का इस्तेमाल करती हैं. इस वजह से भी यहां की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है

Image Source: representative/pixabay

35 साल में कितनी हो जाएगी पाक की आबादी?

पाकिस्तान की जनसंख्या इसी तरह बढ़ती रही तो 2059 तक यहां की आबादी 2001 के मुकाबले दोगुनी होने की उम्मीद है

Image Source: representative/pixabay

2001 में कितनी जनसंख्या थी?

2001 में पाकिस्तान में करीब 15 करोड़ 92 लाख लोग रहते थे

Image Source: representative/pixabay

बढ़ती आबादी से किन चुनौतियों का खतरा?

पाकिस्तान की बढ़ती आबादी यहां के लाखों लोगों के लिए बेरोजगारी, स्वास्थय और शिक्षा जैसी कई व्यवस्थाओं को लेकर समस्या पैदा कर सकती है

Image Source: representative/pixabay