पड़ोसी मुल्क इस समय आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में जानते हैं कि वहां लोगों को भारत के मुकाबले कितनी कम सैलरी मिलती है



साल 2023 में द वर्ल्ड ऑफ स्टेटिसटिक्स ने दुनियाभर के देशों की एक लिस्ट जारी की, जिसमें सैलरी वहां लोगों को मिलने वाली एवरेज सैलरी की डेटा दिया गया



लिस्ट में पाकिस्तान का नाम सबसे नीचे है. इसका मतलब है कि लिस्ट में मौजूद देशों की तुलना में सबसे कम सैलरी पाकिस्तान में मिलती है



लिस्ट में भारत 65वें नंबर पर है. सैलरी एक्सपलॉरर के अनुसार, पाकिस्तान में मंथली सैलरी एवरेज 145 डॉलर यानी 11,858 रुपये है जबकि भारत में 573 डॉलर या 46,861 रुपये है



पाकिस्तान के शहर कराची, लाहौर और फैसलाबाद मुख्य उद्योग क्षेत्र हैं



सैलरी एक्सपलोरर रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में सैलरी इंक्रीमेंट रेट 8 फीसदी प्रति 19 महीने है



भारत की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में महाराष्ट्र के सोलापुर, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे का नाम आता है



दी वर्ल्ड ऑफ स्टेटिसटिक्स की रिपोर्ट में 10 ऐसे देश भी हैं जिनकी मंथली सैलरी भारत से कम है



ये देश तुर्की, ब्राजील, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, कोलंबिया, बांग्लादेश, नाइजीरिया, मिस्त्र, पाकिस्तान और वेनेज़ुएला हैं



सबसे ज्यादा सैलरी देने वालों में स्विटजरलैंड, लक्जमबर्ग, सिंगापुर, संयुक्त राज्य अमेरिका, आइसलैंड, कतर, डेननमार्क, यूएई, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं