जिन मौलाना तारिक मसूद के सिर कलम की उठी मांग जानें उनकी कितनी बीवियां और बच्चे?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Freepik

पाकिस्तानी मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद इन दिनों विवादों में फंसे हैं. उन पर ईशनिंदा का आरोप लगा है

Image Source: Instagram/Tariq Masood

तारिक मसूद पर पैगंबर मोहम्मद और कुरान का अपमान करने के आरोप हैं. इस वजह से कई लोगों ने उनका सिर कलम करने की मांग की है

Image Source: Representative/Pixabay

मौलाना तारिक मसूद ने एक बार बताया था कि उनकी चार बीवियां हैं

Image Source: Representative/Freepik

एक पॉडकास्ट में उनसे शादियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया था कि चौथी शादी उन्होंने पिछले साल की थी

Image Source: Representative/Freepik

तारिक मसूद के 16 बच्चे हैं. इंटरव्यू में तारिक मसूद ने मुस्कुराते हुए यह भी कहा था, ‘मेरे पौने 16 बच्चे हैं.’ इसके अलावा, उन्हें दो और बच्चे कस्टडी के तौर पर दहेज में मिले थे

Image Source: Representative/Freepik

तारिक मसूद ने कहा कि इस तरह उनके अठारह बच्चे हैं

Image Source: Representative/Freepik

उनके सात भाई-बहन हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है

Image Source: Representative/Freepik

इस्लाम में चार शादियों पर तारिक मसूद ने बताया कि ये फर्ज नहीं सुन्नत है. इसके पीछे वजह यह है कि इस तरह जरूरतमंद औरतों का भला हो सके

Image Source: Representative/freepik

इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी तीसरी शादी के लिए उन्होंने जरूरतमंद लड़कियों को ही पैगाम भिजवाया था. इनमें कुछ लड़कियां ऐसी भी थीं, जिन्हें लकवा था या वे सुन-बोल नहीं सकती थीं

Image Source: Representative/Freepik