ये सब माया है... ऐसे हिंदू कहते हैं तो मुसलमान इस दुनिया को क्या कहते हैं

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/freepik

तारिक जमील बताते हैं कि यह दुनिया रहने की जगह नहीं है. यह एक गुजारागाह है

Image Source: Representative/pixabay

मौलाना तारिक जमील पाकिस्तान के एक बहुत प्रसिद्ध इस्लामिक स्पीकर हैं

Image Source: X/@TariqJamilOFCL

उनका कहना है कि दुनिया में जो भी नजर आ रहा है सब धोखा है. मेरा रब कहता है कि यह सब एक मकड़ी के जाले की तरह है. मेरा रब कहता है कि दुनिया एक मच्छर के पर के भी बराबर नहीं है

Image Source: Representative/pixabay

उन्होंने यह भी बताया कि मेरा रब कहता है कि दुनिया बस खेल-कूद और तमाशा है. रब कहता है दुनिया में मौजूद सारी चीजें हुकूमतें और यहां बसने वाले इंसान यह सभी हकीकत नहीं हैं, बस एक ख्वाब हैं

Image Source: Representative/freepik

तारिक जमील आगे बताते हैं कि रब कहता है कि सब लोग अभी सोए हुए हैं और जब मौत आएगी तो इनकी आंखें खुलेगी तो सबको हकीकत दिखेगी. अल्लाह कहेगा कि मैंने तेरी आंखों से पर्दा उठा दिया तू वो देख रहा है जिससे तू इनकार कर रहा था

Image Source: Representative/freepik

उन्होंने बताया कि अल्लाह सबको जिंदा करेगा. सब फौज दर फौज उठोगे और अल्लाह ताला आठ फरिशतों के साथ होगा, जिन्होंने अर्श को उठाया होगा, वो हमारे सिरों के ऊपर आ जाएगा

Image Source: Representative/freepik

तारिक जमील ने बताया कि हर मर्द-औरत अकेला पेश होगा और किसी के जिस्म पर एक कपड़ा नहीं होगा और फरिश्तों ने हमें घेरा हुआ होगा

Image Source: Representative/freepik

उन्होंने कहा कि अल्लाह ने एक-एक को गिना हुआ होगा और कोई छुप नहीं सकेगा

Image Source: Representative/pixabay

उन्होंने कहा कि अल्लाह के सामने कोई होशियारी नहीं चलेगी. वहां जुबान बंद होगी और जिस्म का एक-एक टुकड़ा बोलेगा कि मैंने ये किया, मैंने ये किया

Image Source: Representative/freepik