प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुहम्मद साहब के वंशज ने घर पर आमंत्रित किया था यह बात खुद पीएम मोदी ने इंटरव्यू में बताई है. आइए जानते हैं कि ये पूरा किस्सा क्या है 17 मई को एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि एक बार वह इजरायल और हमास युद्ध पर बात करने के लिए फलस्तीन जा रहे थे यात्रा के दौरान वह पहले जॉर्डन गए, जो इजरायल और फलस्तीन का पड़ोसी मुल्क है जॉर्डन के प्रधानमंत्री बिशेर खसावनेह को जब पता चला कि पीएम मोदी फलस्तीन जा रहे हैं तो उन्होंने पीएम मोदी से पहले उनके यहां आने को कहा पीएम मोदी ने यह किस्सा बताते हुए प्रधानमंत्री बिशेर को पैगंबर मुहम्मद का वंशज कहकर संबोधित किया उन्होंने बताया कि बिशेर खसावनेह पैगंबर हजरत मुहम्मद के सीधे वंशज हैं बाद में पीएम बिशेर खसावनेह ने पीएम मोदी को अपने हेलीकॉप्टर से फलिस्तान भी भिजवाया पीएम मोदी ने बताया कि फलस्तीन जाते समय जॉर्डन के प्लेन में उनके साथ इजरायली गार्ड्स भी थे उन्होंने कहा कि उनका फलस्तीन के साथ उतना ही गहरा नाता है, जितना इजरायल के साथ है.