नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून, 2024) को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली



प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी कितनी है, आइए जानते हैं-



भारत में प्रधानमंत्री की सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा होती है



सिक्योरिटी, डेली अलाउंस और संसदीय अलाउंस जोड़कर प्रधानमंत्री को कुल 1.66 लाख रुपये मंथली वेतन मिलता है



प्रधानमंत्री के कुल वेतन में से 50 हजार रुपये बेसिक सैलरी होती है



1.66 लाख रुपये मंथली सैलरी में से 45 हजार रुपये संसदीय भत्ता और 2 हजार रुपये डेली अलाउंस दिया जाता है



प्रधानमंत्री को 3000 रुपये का एक्सपेंस अलाउंस भी दिया जाता है



पीएम के इंटरनेशनल विजिट के दौरान हुए खर्च का भुगतान भी भारत सरकार करती है



सैलरी के साथ भारत के प्रधानमंत्री को घर, एसपीजी सिक्योरिटी और सरकारी ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाती है



पीएम पद से रिटायरमेंट के बाद 5 साल तक मुफ्त आवास, बिजली, पानी और एसपीजी सिक्योरिटी की सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं