भारत की राजधानी दिल्ली में कुल आबादी 1.6 करोड़ है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि राजधानी के 9 जिलों में सबसे ज्यादा मुस्लिम किस जिले में रहते हैं. सबसे पहले बात करते है उत्तर पश्चिमी दिल्ली की. यहां पर कुल 36 लाख की आबादी में मुस्लिम 7.97 फीसदी है. यानी की 29143. दक्षिणी दिल्ली में 27 लाख की आबादी में 16.32 फीसदी मुस्लिम हैं. यानी की 445850. पश्चिमी दिल्ली में कुल 25 लाख की आबादी में से 5.89 फीसदी मुस्लिम रहते हैं. यानी 149797. दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में कुल 22 लाख में से 4.91 फीसदी मुसलमान रहते हैं. यानी की 112584. उत्तर पूर्वी दिल्ली में 22 लाख की आबादी में से 29.34 फीसदी मुस्लिम रहते हैं. यानी की 657692. उत्तरी दिल्ली की 8.87 लाख की आबादी में से 13.49 फीसदी मुसलमान रहते हैं. यानी की 119788. सेंट्रल दिल्ली की कुल 5.82 लाख की आबादी में से 33.36 फीसदी मुस्लिम रहते हैं. यानी की 194261. इस हिसाब से ये जिला सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला है. नई दिल्ली की कुल आबादी 1.42 लाख है, जिसमें से 5.97 फीसदी मुस्लिम रहते हैं. यानी की 8477.