2011 की जनगणना के अनुसार, दिल्ली की कुल आबादी 1.6 करोड़ है, जिसमें से मुसलमानों की संख्या 21 लाख है.



दिल्ली के 9 जिलों में से सबसे ज्यादा मुस्लिम जनसंख्या वाला जिला है सेंट्रल दिल्ली. यहां पर 5.82 लाख की आबादी में से 33.36 फीसदी मुस्लिम रहते हैं.



दूसरी सबसे ज्यादा आबादी वाला जिला है उत्तर पूर्वी दिल्ली, यहां पर 22 लाख की आबादी में से 29.34 फीसदी मुस्लिम रहते हैं.



तीसरे नंबर पर है दक्षिणी दिल्ली. यहां पर 27 लाख की आबादी में से 16.32 फीसदी मुस्लिम हैं.



इसके बाद है उत्तरी दिल्ली. यहां 8.87 लाख की आबादी में से 13.49 फीसदी मुसलमान रहते हैं.



अब आती है पूर्वी दिल्ली. यहां पर 17 लाख में से 10.46 फीसदी मुस्लिम रहते हैं.



इसके बाद आती है उत्तर पश्चिमी दिल्ली, यहां पर 36 लाख की आबादी में मुस्लिम 7.97 फीसदी है.



अब नंबर है नई दिल्ली का, जहां पर 1.42 लाख की आबादी में से 5.97 फीसदी मुस्लिम रहते हैं.



पश्चिमी दिल्ली में कुल 25 लाख की आबादी में से 5.89 फीसदी मुस्लिम रहते हैं.



सबसे कम मुस्लिम आबादी वाले राज्यों में दक्षिण पश्चिमी दिल्ली है. यहां 22 लाख में से 4.91 फीसदी मुसलमान रहते हैं.