क्या आप जानते हैं कि भारत की राजधानी दिल्ली में कुल आबादी कितनी है? 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की राजधानी दिल्ली की कुल आबादी 1.6 करोड़ है. वैसे तो दिल्ली में देश के हर जाति और धर्म के लोग रहते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दिल्ली में हिंदुओं और मुसलमानों की कुल आबादी कितनी है? सबसे पहले बात करते हैं हिंदू आबादी की. दिल्ली में हिंदुओं की आबादी 1.3 करोड़ है. यानी की राजधानी में 81.68 फीसदी हिंदू है और सबसे ज्यादा आबादी रखते हैं. बात करें मुस्लिम आबादी की तो दिल्ली की 1.6 करोड़ की जनसंख्या में से 12.86 फीसदी मुस्लिम रहते हैं, दिल्ली में मुसलमानों की कुल आबादी 21 लाख से ज्यादा है. यानी की हिंदुओं के मुकाबले काफी कम है. भले ही मुसलमानों की आबादी काफी कम है, लेकिन इस धर्म के लोगों की आबादी दिन ब दिन बढ़ते जा रही है.