कुरान को इस्लाम धर्म में सबसे ज्यादा पवित्र किताब माना जाता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: representative/pixabay

कुरान के अपमान पर कठोर सजा

कुरान के अपमान पर इस्लामिक कानून में कौनसी सजा है, आइए जानते हैं

Image Source: representative/pixabay

सीआईआई अध्यक्ष ने बताई कुरान के अपमान की सजा

पाकिस्तान के इस्लामिक विचारधारा परिषद (सीआईआई) के अध्यक्ष डॅा रगिब हुसैन नईमी ने बताया कि कुरान का अपमान करने पर बहुत ही कठोर सजा दी जाती है

Image Source: representative/pixabay

मिलेगा आजीवन कारावास

उन्होंने कहा कि किसी ने भी कुरान के लिए किसी गलत या अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया तो उसे आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है

Image Source: representative/pixabay

मृत्युदंड की सजा नहीं

डॅा रगिब हुसैन नईमी ने यह भी कहा कि पवित्र कुरान की ईशनिंदा पर कानून में मृत्युदंड की सजा नहीं बताई गई है

Image Source: representative/pixabay

पैगंबर के अपमान पर मिलती है मौत की सजा

उन्होंने बताया कि इस्लाम के पैगंबरों की ईशनिंदा करने पर मृत्युदंड की सजा दी जाती है

Image Source: representative/pixabay

धार्मिक नेताओं की मनमानी

उन्होंने कहा कि कई ऐसे धार्मिक समूह हैं, जो कानून को तोड़-मरोड़कर लोगों को बताते हैं

Image Source: representative/pixabay

लोगों को मारना गैर-कानूनी

डॅा रगिब हुसैन नईमी ने कहा कि कुछ धार्मिक समूह कुरान के अपमान करने के संदिग्ध को मारने के लिए भीड़ का सहारा लेते हैं, जो गैर-इस्लामिक होने के साथ देश के कानून के भी खिलाफ है

Image Source: representative/pixabay

राजनीतिक फायदा उठाते हैं धार्मिक समूह

डॉ नईमी ने आरोप लगाया कि धार्मिक समूह राजनीतिक फायदे के लिए लोगों की भावनाओं के साथ खेलते हैं

Image Source: representative/pixabay

मौत का फतवा जारी करना गलत

डॉक्टर नईमी ने कहा कि किसी के लिए मौत का फतवा जारी करना ना सिर्फ गैर-इस्लामी है बल्कि, शरिया के भी खिलाफ है

Image Source: representative/pixabay