क्या राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री बन पाएंगे? आइए जानते हैं ज्योतिषियों का इस पर क्या कहना है
ज्योतिषियों ने राहुल गांधी के कभी भी प्रधानमंत्री न बनने की भविष्यवाणी की है
ज्योतिषाचार्य अश्विनी सहगल का कहना है कि राहुल गांधी की कुंडली में राजयोग नहीं है
उनके अनुसार, राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनना मुश्किल है
अश्विनी सहगल के मुताबिक, राहुल गांधी की कुंडली में सूर्य स्ट्रॉन्ग नहीं है और सूर्य ही आगे लेकर जाता है
एक और ज्योतिषाचार्य अनिल वत्स के अनुसार, राहुल गांधी की जन्म पत्री में राजा बनने के योग नहीं हैं
उनके अनुसार, राहुल गांधी की कुंडली में लग्नेश शनि की स्थिति चतुर्थ भाव में नीच की है, जबकि राजनीति योग के लिए लग्नेश की स्थिति दशम भाव में उच्च की होनी चाहिए
अनिल वत्स का कहना है राहुल गांधी की कुंडली में 11 अक्टूबर तक मंगल में राहु की दशा है, जिससे कोई राजयोग नहीं बनता है
उनका कहना है कि राहुल गांधी आगे भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे
ज्योतिषी संजीव शांडिल्य त्यागी का भी कहना है कि राहुल गांधी की कुंडली में पीएम बनने का योग नहीं है