उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी के बीच बारिश से लोगों को राहत मिली है और शनिवार (29 जून, 2024) तक ऐसा ही रहने का अनुमान है



भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है



बंगाल की खाड़ी से पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी राज्यों में पहुंच रहा है, जिसके कारण बारिश का स्तर बढ़ता जा रहा है



IMD के मुताबिक, दक्षिणी क्षेत्र में एक और विक्षोभ बनेगा, जिसकी वजह से दक्षिणी राज्यों में भी बारिश बढ़ेगी



गुरुवार को आईएमडी ने बताया कि अगले दो दिन बारिश होती रहेगी और 29 जून को जमकर पानी बरसेगा



उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कोंकण गोवा और ओडिशा में 29 जून तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा



IMD का अनुमान है कि इन राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश रहेगी और कुछ जगह हीटवेव की भी स्थिति हो सकती है. हालांकि, बारिश की वजह से दिन ठंडे रहेंगे



आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि हरियाणा राज्य में 29 और 30 जून को भारी बारिश होने वाली है



मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 27 जून से 1 जुलाई के बीच जोरदार बरसात होगी



मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा में अगले 3 से 4 दिनों के लिए भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश का अनुमान जताया है