मुगलों के शासन काल में इफ्तार को बेहद ही शाही और भव्य तरीके से मनाया जाता था.
ABP Live

मुगलों के शासन काल में इफ्तार को बेहद ही शाही और भव्य तरीके से मनाया जाता था.



मुगल काल में इफ्तार महलों में खास खाने, मीठे शरबत और खुशी के माहौल के साथ परंपरागत तरीके से मनाया जाता था.
ABP Live

मुगल काल में इफ्तार महलों में खास खाने, मीठे शरबत और खुशी के माहौल के साथ परंपरागत तरीके से मनाया जाता था.



इतिहासकार फैजुद्दीन अपनी किताब में लिखते हैं कि मुगल काल में इफ्तार की तैयारियां तीसरे पहर से ही शुरू हो जाती थीं और तंदूर गर्म किए जाते थे.
ABP Live

इतिहासकार फैजुद्दीन अपनी किताब में लिखते हैं कि मुगल काल में इफ्तार की तैयारियां तीसरे पहर से ही शुरू हो जाती थीं और तंदूर गर्म किए जाते थे.



फैजुद्दीन के अनुसार मुगल बेगमें, शहजादियां और हरम की नौकरानियां मिलकर तंदूर में बेसनी रोटी, फुल्के पराठे, मीठी रोटियां और कुल्चे आदि बनाती थीं.
ABP Live

फैजुद्दीन के अनुसार मुगल बेगमें, शहजादियां और हरम की नौकरानियां मिलकर तंदूर में बेसनी रोटी, फुल्के पराठे, मीठी रोटियां और कुल्चे आदि बनाती थीं.



ABP Live

उन्होंने लिखा है कि महल में कई चूल्हे जलाए जाते थे, जिन पर शाही पकवान जैसे शामी कबाब, हुसैनी कबाब, दालें और करी तैयार की जाती थीं.



ABP Live

फैजुद्दीन बताते हैं कि इफ्तार के लिए शरबत, फालूदा, अंगूर, अनार और अन्य फलों के रस से बने पेय भी तैयार किए जाते थे. मीठे में गाजर, रोटी का हलवा और पता नहीं कितने ही तरह के तो मुरब्बे बनते थे.



ABP Live

उनके अनुसार आब-ए-जमजम (पवित्र जल) और मक्के के खजूर या छुहारों से मुगल रोजा खोलते थे.



ABP Live

उन्होंने लिखा है कि इसके बाद शाही लोग शरबत पीते और हल्के फुल्के व्यंजनों का स्वाद लेते थे और फिर नमाज के लिए जाते थे.



ABP Live

इफ्तार के बाद नमाज अदा की जाती थी और फिर से विस्तृत भोजन का आयोजन होता था.



फैजुद्दीन लिखते हैं कि ईद के चांद की खबर फैलते ही बधाइयां दी जाती थीं, गीत गाए जाते थे और महल में उल्लास का वातावरण छा जाता था.