कब शुरू हो रहा है रमजान? रमजान इस्लाम धर्म मानने वाले लोगों के लिए सबसे पवित्र महीना होता है इस साल 10 मार्च की शाम से रमजान शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है 10 मार्च की शाम रमजान शुरू होने के बाद पहला रोजा 11 मार्च को हो सकता है रोजा की शुरुआत सहरी खाकर की जाती है और पूरे दिन बिना भूख और प्यास के रहना होता है रमजान महीने के बाद शव्वल महीने की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है रमजान में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक अन्न-जल का त्याग करना पड़ता है रोजा और इबादत के साथ ही इस महीने में जकात भी दी जाती है मान्यता के मुताबिक, इस महीने इस्लाम की सबसे पवित्र किताब कुरान आसमान से नाजिल (उतारी) हुई थी यही वजह है कि ये महीना मुसलमानों के लिए काफी खास होता है